About Gautam Buddh Nagar

गौतमबद्ध नगर जिले की स्थापना 9 जनू 1997 को उत्तर प्रदेश राज्य के बलुदंशहर और गाजियाबाद जिलों के कुछ ग्रामीण व अर्द्धशहरी क्षेत्रों को काटकर की गयी थी। प्रदेश मेंसत्ता-परि वर्तनर्त होते ही इस जिले को भगं कर दिया जिसके विरोध में यहाँ की जनता नेप्रबल आन्दोलन किया, परिणामतः जनता के दबाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने अपना निर्णयर्ण बदलते हुए पनु: जिला बहाल करना पड़ा था । किन्तु आज स्थिति यह हैकि गौतम बद्ुध नगर जि ला प्रदेश की राजस्व प्राप्ति मेंअपनी प्रमखु भमिूमिका निभा रहा है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सेनि कटतम इस व्यावसायि क जि लेका मख्यालय ग्रेटर नोएडा है I गौतम बद्ध नगर में बलुदंशहर, गाज़ि याबाद, नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा जसै व्यावसायि क उप-महानगरों के कारण इसे उत्तर प्रदेश की आर्थि कर्थि राजधानी भी कहा जा सकता है I दादरी वि धान सभा क्षेत्र भी इसी जिले का एक हिस्सा है I यहाँ यह भी उल्लेख करना जरुरी है, दादरी की जनता ने 1857 के प्रथम स्वतंत्रता सग्रंiम में बड़ा योगदान दि या गया है । शौर्य की भमिूमि दादरी के राव उमराव सिहं समेत आसपास के 84 लोगों ने स्वतंत्रता सग्रंम की क्रांति मेंहत्वपर्णू भमिूमिका निभाई। बलुदंशहर सेलेकर लालकंुआ तक के बीच के हिस्से में क्रांति कारियों नेअग्रं ेजी शासकों को नाकों चने चबव़ा दिए थे । जिस पर अग्रंजों ने राव उमराव सि हं समेत क्षेत्र के 84 क्रांति कारि यों को बलु दं शहर जि ले के काला आम पर फांसी लगाई थी। इसलिए आज भी बलुदंशहर का काला आम चर्चि तर्चि है। वहीं अग्रं जी हकूमत नेक्रांति कारि यों के परि वार के सपंत्ति को छीन लिया गया था। उनके मकानों को तोड़ दि या गया था।स्वतंत्रता सग्रं ाम में हमारे अमर शहीदों की याद मेंआज भी दादरी तहसील पसि सर में शहीद स्तंभ आज भी गवाही दे रहा है। इस पर 84 क्रांति कारि यों के नाम अकिं कित है। दादरी के मख्यति राहे पर राव उमराव सि हं की प्रति मा की स्थापना भी की गयी है।
एक ऐतिहासि क तथ्य यह भी है, यहाँ 11,सितम्बर सन 1803 को ब्रिटिश आर्मी व मराठों की सेना के बीच हुए नि र्णा यक यद्ुध के स्मारक के रूप में नोएडा के गोल्फ कोर्स परि सर में ब्रिटिश जनरल गेरार्ड लेक की स्मतिृति को दर्शा ता अग्रं ेज वास्तविुविद एफ़॰ लि स्मन द्वारा बनाया हुआ "जीतगढ़ स्तम्भ" आज भी दरू से ही दि खायी देता है। ऐति हासि क दृष्टि सेगौतमबद्धनगर जिले का दनकौर, बि सरख, रामपरु जागीर व नलगढ़ा गाँव अपने आप में कई स्मतिृतियाँसजं ये हुए है। दनकौर को गरुद्रोणाचार्य की नगरी कहा जाता है, वहीँबि सरख में रावण के पिता विश्वेश्रवा ऋषि का प्राचीन मन्दि र आज भी स्थि त है। ब्रि टि श शासन काल में हुए मनै परुी षड़यत्रं की स्मतिृतियाँ भी ग्रेटर नोएडा के रामपरु जागीर गाँव मेंमि लती हैं, स्मरण रहे, स्वतन्त्रता सग्रंम के दौरान सन्1919 में फरार हुए सप्रु सि द्ध क्रान्ति कारी राम प्रसाद बि स्मि ल भमिूमिगत होकर कुछ समय के लि येयहाँ ही रहे थेI उन्होंने यहाँ के गजूरों जाति के लोगों के जानवर चरातेहुए कई पस्ुतकों अनवुाद भी किया था I वर्तमर्तन के ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वेके कि नारेस्थि त नलगढ़ा गाँव में महान क्रन्ति कारी भगत सि हं भी भमिूमिगत रहे थे एवं उन्होंनेकई बम-परीक्षण भी यहाँकि येथे। यहाँआज भी एक बहुत बड़ा पत्थर सरुक्षि त रखा हुआ है।

Industrial city

ज्ञातव्य हो नोएडा उत्तर प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ शहरो में से एक है I इसे आवास एवं इसके बुनियादी ढाँचे के लिए इसे सर्वश्रेष्ठ शहर के रूप में प्रथम स्थान दिया गया । इसे भारत का सबसे हरा-भरा शहर माना जाता है और लगभग 50% शहर मेंवृहद् वृक्षारोपण हो रखा हैI अतः यह भारत के कि सी भी शहर में सबसेज्यादा हरि त क्षेत्र है । नोएडा मेंकई बड़ी कंपनि यों नेअपनेकारोबार की स्थापना की है। इनमेंIT, ITELS, BPO, KPO सेवाओं, बैंकि ंग, वि त्तीय सेवाओं, बीमा, फार्मा , ऑटो, FMCG और वि नि र्मा ण जैसी विभिन्न कम्पनि याँ भी यहाँकार्यरत हैं । एक अध्ययन के मुताबि क यह शहर बेहतर बि जली-आपूर्ति , सूचना प्रौद्योगि की उद्योग के लि ए उपयुक्त वातावरण और कुशल मानव संसाधन क्षमता से लैस शहर है। शिक्षा का केंद्र : नोएडा मेंनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजि कल्स, इंडि यन एकेडमी ऑफ हाइवेइंजीनि यरि ंग, ICAI, IMS, IIM लखनऊ का नोएडा कैंपस, जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और कई और अधिक प्रतिष्ठित स्थानीय वि श्ववि द्यालय हैं। यह उच्च शि क्षा के क्षेत्र मेंकई प्रति ष्ठि त संस्थानों का केंद्र है, जिनमें MAF एकेडमी, Symbosis law स्कूल शामि ल है। बैंक ऑफ इंडि या का स्टाफ प्रशि क्षण कॉलेज के साथ-साथ प्रसिद्ध स्कूल भी इस शहर में मौजूद हैं।

Industrial city

Center of education

नोएडा मेंनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल्स, इंडियन एकेडमी ऑफ हाइवेइंजीनियरिग, ICAI,IMS,IIM लखनऊ का नोएडा कैंपस, जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और कई और अधिक प्रति ष्ठि त स्थानीय वि श्ववि द्यालय हैं। यह उच्च शि क्षा के क्षेत्र मेंकई प्रति ष्ठि त संस्थानों का केंद्र है, जि नमें MAF एकेडमी, Symbosis law स्कूल शामि ल है। बैंक ऑफ इंडि या का स्टाफ प्रशि क्षण कॉलेज के साथ-साथ प्रसि द्ध स्कूल भी इस शहर में मौजूद हैं।

Center of education